अल्लेलूया देखा मैनें जल मंदिर के 

अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया ।

1. देखा – मैनें जल मंदिर के 
दाएँ बहते, अल्लेलूया । 
पहुँचा पास वह जल जब उनके ।
मुक्त हुए वे, अल्लेलूया ।

2. प्रभु भले हैं जय हो उनकी । 
बनी सदा है करुणा जिनकी । 
रहते पास वह नित हम सबके । 
गावें उनकी, अल्लेलूइया ।

3. पिता की जय हो, जय हो सुत की,
पावन आत्मा की जय वैसी ।
आदि में जय जैसी उनक,
अब है, युग-युग होगी वैसी ।

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 13,
Hymn no. 2.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

पावन जल को छिड़क मुझे प्रभु

समारोही ख्रीस्तयाग
वैकल्पिक पश्चाताप – प्रकरण

पावन जल

पावन जल को छिड़क मुझे, प्रभु, 
निर्मल कर दे तन मन मेरा । 
हिम रने उज्जल बन जाऊँगा, 
धो देगा मुझको कर तेरा । ( अल्लेलूया – 2)

1. करुणा कर दे मुझ पर , स्वामी, 
करुणा-निधि तव दया निराली ।

2. पिता की जय हो, जय हो सुत की, 
पावन आत्मा की जय वैसी ।

3. आदि में जय जैसी उनकी 
अब है युग-युग होगी वैसी । । 
पावन जल ……

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 13,
Hymn no. 1.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs