जो क्रूस पे कुर्बान है वो मेरा मसीहा है

जो क्रूस पे कुर्बान है वो मेरा मसीहा है
हर जख्म जो उसका है वो मेरे गुनाह का है

इस दुनिया में ले आए मेरे ही गुनाह उसको
ये जुल्म ओ सितम उसपर मैंने ही कराया है

इन्सान है वो काबिल और सच्चा खुदा वो हैं
वो प्यार का दरिया है सच्चाई का रास्ता हैं

देने को मुझे जीवन खुद मौत सही उसने
क्या खूब है कुर्बानी क्या प्यार अनोखा है

येसु ने अपना खून बहाके मुझे बचा लिया

येसु ने अपना खून बहाके मुझे बचा लिया
क्यों मैं न गाऊँगा गुण उसी के मुझे बचा लिया

जब मैं गुनाहों में पड़ा हुआ था येसु आ गया
उसके मारे जाने से मैं जीवन भी पा गया
इसलिए गाऊँगा गुण उसी के मुझे बचा लिया

मेरे गुनाहों का बोझ उठाकर क्या क्या न उसने सहा
मेरे गुनाहों को माफ कराने खून भी उसका बहा
कितना अनोखा है प्यार प्रभु का मुझे बचा लिया

सेवा करेंगे प्यारे प्रभु की जैसा की उसने कहा
मर भी मिटेंगें प्यारे प्रभु में जैसा कि उसने सहा
हरदम हम गाएँगे गीत उसी के हमें बचा लिया