री० ले चलो हमें माँ मरियम
ले चलो हमें तेरे साथ
हम बालक हम चलना न जाने
हम नादान हम पथ धूल जाएँ
ले चलो…..
1. तुम प्रभु की अति प्रिय संतान
प्रभु के सम्मुख तुम वंदन
हम सब के लिए विनय करो
प्रभु के समीप हमें भी करो
2. हम अंधकार में भटक रहे
हम अज्ञान में जकड़ रहे
हम सब के लिए विनय करो
प्रभु के समीप हमें भी करो