ले चलो हमें माँ मरियम

 

री० ले चलो हमें माँ मरियम
ले चलो हमें तेरे साथ
हम बालक हम चलना न जाने
हम नादान हम पथ धूल जाएँ
ले चलो…..

1. तुम प्रभु की अति प्रिय संतान
प्रभु के सम्मुख तुम वंदन
हम सब के लिए विनय करो
प्रभु के समीप हमें भी करो

2. हम अंधकार में भटक रहे
हम अज्ञान में जकड़ रहे
हम सब के लिए विनय करो
प्रभु के समीप हमें भी करो

मरिया कृपा पूर्ण तुम प्रभु है साथ स्वयं तुम्हारे

री० प्रणाम मरिया प्रणाम मरिया
कृपा पूर्ण तुम प्रभु है साथ स्वयं तुम्हारे

1. धन्य होवे स्त्रियों में तुम
भय मत मानो हे कल्याणी
स्वयं प्रभु भगवान की
कृपा दृष्टि उतरी तुमपर

2. सुनी बात तुम अकलंका
जल्दी तुम्हारी कोख भरेगी
एक पुत्र तुम प्रसव करोगी
और पुकारोगी तुम उसको
येसु, प्यारा येसु, येसु येसु प्यारा ।