आओ प्रभु के पास हम सबका भला चरवाहा है
वही हमारा दाता है, सदा-सदा का नाता है।
आओ प्रभु के पास
1. कण-कण में तू बसता है, चन्द्रमा सूरज तेरी छाया (2)
प्रभु सृष्टि सदा तेरी, गाती स्तुति सुबह शाम । (2)
2. वचन का तु प्रभु सच्चा है, देदे हमें तू जीवनदान (2)
प्रभु ज्योति दिखा दे हमें, आये हैं तेरे द्वार । (2)
3. जन-जन को तू मार्ग दिखाता, भटके हुओं का सहारा है (2)
प्रभु सच्चा जीवन दे हमें, पाऊँ तुझमें सदा शान्ति | (2)