कुँवारी मरियम की स्तुति-विनती

कुँवारी मरियम की स्तुति-विनती

  • प्रभु, दया कर । – “ख्रीस्त दया कर।”
  • प्रभु, दया कर, ख्रीस्त हमारी सुन । – “ख्रीस्त हमारी विनती पूरी कर।”
  • स्वर्ग के पिता परमेश्वर। – “हमपर दया कर।”
  • पुत्र परमेश्वर, दुनिया के मुक्तिदाता । – “हमपर दया कर।”
  • पवित्र आत्मा परमेश्वर । – “हमपर दया कर।”
  • पवित्र त्रृत्व, एक ही परमेश्वर। – “हमपर दया कर।”
  • सन्त मरियम। – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • ईश्वर की पवित्र माँ । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • कुँवारियों की पवित्र कुँवारी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • खीस्त को माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • ईश्वरीय कृपा की माता । – हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।
  • अति निर्मल माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • अति शुद्ध माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • कुँवारी माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • निष्कलंक माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • प्रिय माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • प्रशंसनीय माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • सुसम्मति की माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • सृष्टिकर्ता की माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • मुक्तिदाता को माता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • अति चौकस कुँवारी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • आदरणीय कुंवारी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • स्तुति योग्य कुँवारी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • शक्तिमती कुँवारी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • दयालु कुँवारी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • धर्मनिष्ठ कुँवारी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • धर्मिकता का आदर्श । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • प्रज्ञा का सिंहासन । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • हमारे आनन्द का मूल । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • पवित्र आत्मा का मंदिर । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • आदरणीय पात्र । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • भक्ति का उत्तम पात्र । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • आध्यात्मिक गुलाब । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • दाऊद का गढ़ । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • हस्तिदंत का गढ़ । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • सुवर्ण मंदिर । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • संधि की मंजूषा । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • स्वर्ग का द्वार । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • भोर का तारा । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • रोगियों का स्वास्थ्य । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • पापियों की शरण । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • दु:खियों का दिलासा । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • खीस्तीयों की सहायता । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • स्वर्गदूतों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • धर्मपुरखों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • नबियों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”।
  • प्रेरितों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • शहीदों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • धर्मवीरों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • कुँवारियों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • सब सन्तों की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • आदि पापरहित उत्पन्न महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • स्वर्ग में उदगृहीत महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • अति पवित्र माला की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”
  • शांति की महारानी । – “हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।”

हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है।

“प्रभु, हमें क्षमा कर ।”

हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है ।

“प्रभु, हमारी सुन ।”

हे ईश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है।

“हम पर दया कर।”

हे ईश्वर की पवित्र माँ, हमारे लिए प्रार्थना कर ।

“कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जायें।”

हम प्रार्थना करें

हे ईश्वर, कृपा करके अपने इन सेवकों को सदा तन-मन से स्वस्थ रहने का आनन्द-प्रदान कर, और नित्य कुँवारी मरियम की प्रार्थना द्वारा हमको इस लोक के दु:ख से मुक्त होकर अनन्त सुख भोगने दे । ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा । आमेन ।

ज्योति के भेद (वृहस्पतिवार)

ज्योति के भेद (वृहस्पतिवार)

पहला भेद : यर्दन नदी में येसु का बपतिस्मा ।
मतलब : सभी ख्रीस्तीय भाई-बहन जिन्होंने बपतिस्मा ग्रहण किया है, वे अपने विश्वास की साक्षी लोगों को दे सकें ।
दूसरा भेद : येसु काना नगर के विवाह भोज में अपनी महिमा प्रकट करते हैं ।
मतलब : सभी विवाहितों को माता मरिया की मध्यस्तता द्वारा विवाहित जीवन की खुशियों और जिम्मेदारियों को ग्रहण करने की कृपा मिले ।
तीसरा भेद : येसु ईश्वर के राज्य की घोषणा करते हैं ।
मतलब : मिश्नरी भाई-बहनों के लिए जो ईश्वर के राज्य के प्रसार में लगे हैं

चौथा भेद : येसु का रुपान्तरण ।
मतलब : : कि हम येसु को जीवन की स्थिति में पहचान सकें, अपना प्रभु घोषित कर सकें ।

पांचवां भेद : परमप्रसाद की स्थापना ।
मतलब : कि परमप्रसाद संस्कार में हम येसु को पहचानें और उससे अपने जीवन के लिए शक्ति प्राप्त करें ।