संतों की स्तुति विनती।
प्रभु हम पर दया कर – ख्रीस्त हम पर दया कर
ख्रीस्त हमारी विनती सुन – हमारी विनती पूरी कर
स्वर्ग पिता हे परमेश्वर – हम पर दया कर
पुत्र मसीहा तारणहार – हम पर दया कर
पवित्र आत्मा परमेश्वर – हम पर दया कर
त्रियेक पावन परमेश्वर – हम पर दया कर
ख्रीस्त प्रभु की निर्मल माँ – हमारे लिए विनती कर
कुवांरियों की रानी माँ – हमारे लिए विनती कर
हे दूत गाब्रिएल विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे दूत मिखाएल और रफाएल – हमारे लिए विनती कर
हे संत योहन बपतिस्ता – हमारे लिए विनती कर
हे संत योसेफ पालक पिता – हमारे लिए विनती कर
हे संत पेत्रुस विनती कर – हमारे लिए विनती कर
संत पौलुस विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत योहन विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत थोमस विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत स्तेफनुस विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत लोरेन्स विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत विन्सेण्ट विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत अगस्टीन विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत अन्तोनी विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत बेनेदिक्त विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत फ्रांसिस विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत दोमिनिक विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत अग्नेस विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत सिसीलिया विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत अगाथा विनती कर – हमारे लिए विनती कर
हे संत मगदलेना विनती कर – हमारे लिए विनती कर
प्रेरित सेवक साक्षीगणो – हमारे लिए विनती कर
सत्य प्रचारक प्रभु भक्तो – हमारे लिए विनती कर
हे अति निर्मल कुँवारियो – हमारे लिए विनती कीजिए
स्वर्ग विराजित सब संतो – हमारे लिए विनती कीजिए
हे मेमना परमेश्वर का – हम पर दया कर
जग के पाप तू हर लेता – हमारी विनती पूरी कर ।
तू कृपा करके हमें क्षमा कर – हम तुझसे प्रार्थना करते
हैं हमारी सुन
तू कृपा करके हमारे मन में स्वर्गीय अभिलाषाओं को उत्पन्न कर – हम तुझसे प्रार्थना करते हैं, हमारी सुन ।
तू कृपा करके हमारी और हमारे भाई बन्धुओं तथा उपकारों की आत्माओं को अनन्त विनाश से बचाये रख
– हम तुझसे प्रार्थना करते है, हमारी सुन।
तू कृपा करके सब मरे हुए विश्वासियों को अनन्त शान्ति प्रदान कर –
हम तुझसे प्रार्थना करते है, हमारी सुन ।
तू कृपा करक सन्त पापा और पवित्र कलीसिया के सब अधिकारियों को उनकी पवित्र बुलाहट में सँभाल
– हम तुझसे प्रार्थना करते है, हमारी सुन ।
तू कृपा करके सभी ईसाईयों को एकता प्रदान कर
– हम तुझसे प्रार्थना करते हैं, हमारी सुन।
खीस्त हमारी सुन – ख्रीस्त हमारी सुन ।
ख्रीस्त दयापूर्वक हमारी सुन – ख्रीस्त दयापूर्वक हमारी सुन ।
हम प्रार्थना करें
हे ईश्वर, हमारी शरण और हमारा बल, कलीसिया की भक्तिपूर्ण प्रार्थनाओ को सुन | तू सभी भक्ति का स्रोत है ।
ऐसा कर कि हम जो कुछ इतने भरोसे के साथ माँग रहे हैं, उन्हें प्राप्त कर सकें । ख्रीस्त हमारे प्रभु के द्वारा । आमेन ।