ये हवाएँ मेरे संग झूमें

ये हवाएँ मेरे संग झूमें – 3
ये कली धीरे-धीरे खिले
ये दिन लगे प्यारा – 4
ये दिन लगे अति न्यारा

Hearty Welcome – 3 to you today
Congratulation – 3 to you today

1. पंछी गा रहे तेरे ही स्वागत के गीत – 2
वन-उपवन में गूँज रहा संगीत – 2
ऐसे मौसम में दिल हमारा क्यों न झूमें – 3
दिल हमारा क्यों न झूमें

3. फूल की माला लिए खड़े हैं स्वागत में – 2
फूलों की गुच्छा लिए खड़े है स्वागत में – 2
ऐसे अवसर में दिल हमारा क्यों न झुमें – 3
दिल हमारा क्यों न झूमें

3. प्रभु ने आपको चुना प्यार से अपनाया – 2
अपनी दाखबारी में काम करने को – 2
ऐसे अवसर में दिल हमारा क्यों न झूमें – 3
दिल हमारा क्यों न झूमें

Song Link –
Ye Hawaye Mere Sang Jhume
Page no. 334, Hymn no. 781.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Welcome Song (Swagat Gaan)

ओ मस्त पवन गुनगुनाते मस्त गगन में

ओ मस्त पवन गुनगुनाते मस्त गगन में – 2
और उसपर ये फूलों की खुशबू
दिल में उमंग लिए लहरों के संग गाए
लेकर ये खशियों की खुशबु,
ओ मस्त पवन…

1. झरनों ने सरगम के गीत बोले
अहा गीतों से मन मोरे होले डोले अहा
दिल में उमंग लिए, लहरों के संग गाए
लेकर ये फूलों की खुशबू
ओ मस्त पवन…

2. डालों में चिडियों के पंख डोले
अहा पांवों में घुँघरू मोरे छनन बोले
अहा छन छन छन
इन हाथों को जोड़े हम अर्जी करे
मीठी मुस्कान लिए जीवन में रंग लाएँ
लेकर ये फूलों की खुशबू
ओ मस्त पवन…

Song Link –
O Mast Pavan Gungunate Mast Gagan Me
Page no. 333, Hymn no. 780.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Welcome Song (Swagat Gaan)