EK MAATR BHAGAVAAN PAR HAI VISHVAASH
स्थाई – एक मात्र भगवान पर है विश्वास मेरा
एक मात्र भगवान पर
1. पिता ने सृजी नभ मही कुछ नहीं से
सकल सृष्टि रची भले पिता सृजनहार ने
तुझे छोड़ नाशवान जड़ चेतन सारे
कर्तार सर्वशक्तिमान पतित पावन ।
2. कुंवारी मरियम से जन्म लिया येसु ख्रीस्त भगवान ने,
घोर दुःख उठाया क्रूस पर मरे
जी उठे तीसरे दिन, स्वर्गराज सिधारे
पिता की दायीं और बैठे हैं ।
बाद वहां से वे विचार करने लौटेंगे आखिरी दिन
3. घटवासी पाहुने वरदाता आत्मा के पावन प्रेम दान है काथलिक कलीसिया धर्मियों का संबंध पापों का
क्षमा दान देह का पुनरुत्थान अनन्त जीवन ।
Song Link –
Ek Matra Bhagwan Per Hai Biswas Mera
Page no. 68, Hymn no. 175.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Believe in God Hymns (Biswas)