हे सन्त मरिया, मेरी माता हो ।

हे सन्त मरिया, मेरी माता हो ।
हे ईश्वर के दूत, जो मेरा रखवाला है, परमेश्वर की दया से तेरे हाथ सौंपा गया हूँ । मुझे उंजियाला दे, मेरी रक्षा कर, और मुझे सुमार्ग पर चला। हे ईश्वर के सब दूतो और सन्तों, मेरे लिए प्रार्थना कीजिए । हमारा प्रभु हमें आशिष दे, सब बुराई से हमारी रक्षा कर, और हमको अनन्त जीवन में पहुँचा दे । और मरे हुए, विश्वासियों की आत्माएँ ईश्वर की दया से, शाँति में निवास करें । आमेन ।