री० सुन-सुन-सुन मसीहा मेरे मुझको तुमसे ही प्यार है और मेरे ओठों पे सदा तेरा ही तेरा ही तेरा नाम है ।
1. शाम का नजारा तू मसीह, सुबह का सितारा तू मसीह
बेसहारों के जहान में, सच्चा एक सहारा तू मसीह
और रात के अंधेरे में तू ही नूर का एक पैगाम है ।
2. जिन्दगी की ये कारवाँ खो गया था जाने कहाँ
तूने राह दिखायी हमें मंजिलों का पाया निशान
और खोये हुओं को दूँढ़ना
ऐ मसीह ऐ मसीह तेरा काम हैं ।
Song Link –
Sun Sun Sun Mashiha Mere Mujhko Tumse Hi Pyar Hai
Page no. 84, Hymn no. 221.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Responsorial Hymns (Anter Bhajan)
No comments:
Post a Comment