गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 125 गाना संख्या – 325
चढ़ावा गान –
री० कबुल करो तुम प्रभु हमारा ये बलिदान
दया मिले नित हमें मिले तेरा वरदान
1. तेरा नाम बोलें सदा रहें कहीं भी
दुनिया की चीजें मिलें नहीं भी
2. जो भी मिले हमें प्रभु मिले तुझी से
जो भी दिया तूने लिया खुशी से ।
3. तू ही संग चले प्रभु चले न कोई
तेरे जैसा दूजा मिले न कोई ।
Song Link –
Kabul Karo Tum Prabhu Hamara Ye Balidaan
Page no. 125, Hymn no. 325.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Offertory Hymns (Chadhawa)
No comments:
Post a Comment