आओ हम झूमते चले, प्रभु के मंदिर में
आनन्द के गीत गाते चलें, उनके चरणों में – 2
1. वही है हमारा स्नेहिल पिता
जीवन की हर खुशियाँ देता वो सदा – 2
आओ हम उसकी स्तुति करें
हर्षित मन से उसका गुण गाएँ ।
2. वही है हमारा परम पिता
हर दिन का आहार वो हमें देता – 2
आओ हम उसका नाम जपें
हर्षित मन से उसका गुण गाएँ ।
3. वही है हमारा स्वर्गीय पिता
दुनिया की हर चीजें वो संभालता – 2
आओ हम उसकी वंदना करें
हर्षित मन से उसका गुण गाएँ ।
Song Link –
Aao Hum Jhumte Chale Prabhu Ke Mandir Me
Page no. 63, Hymn no. 164.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Entrance Hymns (Prawesh Gaan)
No comments:
Post a Comment