Search This Blog

Monday, February 14, 2022

पावन पावन हे पावन_PAWAN PAWAN HE PAWAN

री0 पावन पावन हे पावन हे प्रभु समुदायों के नाथ
स्वर्ग धरा के ओर छोर तक तेरी महिमा रहती व्याप्त
गूँजे सबसे ऊँचाई पर प्रभु का जय जयकार ।
पावन..

1. धन्य धन्य है नाथ वही जो आता ले
प्रभु का नाम गूँजे सबसे ऊँचाई पर
प्रभु का जय जयकार (3)

समारोही ख्रीस्तयाग गीत
गाना किताब (Hymn Book) : –  संगीत सागर (Sangeet Sager)
पेज नम्बर (Page No) –  1
गाना संख्या (Hymn/Song No) – 3

ईश महिमा उच्चतम में राजती_ISH MAHIMA UCHTAM ME RAJTI

री0 ईश महिमा उच्चतम में राजती,
और भू पर शाँतिमय श्रद्धालु है ।

1. तब यशोगान करें धन्य हम तुमको कहें
नित्य तव पूजन करें और महिमा में रमें
धन्य तुम हो उच्चतम महिमा लिए ।

2. स्वर्ग शासक नाथ हे पितु प्रतापी ईश हे
धन्य तुम प्रभु येसु हे तुम अकेले पितु सुवन
नाथ ईश्वर पितु सुवन शुचि मेमने,
पाप मोचन जगत के कर दो दया |

3. पाप मोचन जगत का सुन हमारी विनय तू
हे पिता के दाहिने दे हमें अपनी दया
क्योंकि ईश्वर नाथ तू क्योंकि परम पवित्र तू
उच्चतम प्रभु ख्रीस्त है, तू शुभात्मा संग में
ईश पितु के यशोमंडल में रहे ।

समारोही ख्रीस्तयाग गीत
गाना किताब (Hymn Book) : –  संगीत सागर (Sangeet Sager)
पेज नम्बर (Page No) –  1
गाना संख्या (Hymn/Song No) – 2

हे प्रभु दया करो_HE PRABHU DAYA KARO

1. हे प्रभु दया करो – 3
2. ख्रीस्त हे दया करो – 3
3. हे प्रभु दया करो – 3

समारोही ख्रीस्तयाग गीत
गाना किताब (Hymn Book) : –  संगीत सागर (Sangeet Sager)
पेज नम्बर (Page No) –  1
गाना संख्या (Hymn/Song No) – 1

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...