Think of this:
1. Eternal life = free
2. Church entrance = free
3. Christ’s salvation = free
4. God’s love = free
5. Breath of life = free
A. Cigarette = pay
B. Prostitution = pay
C. Alcohol =pay
D. Nightclub entrance fee= pay
E. Powers to rule the world = pay
Then why are people paying for hell while PARADISE is free?
Think twice.
Believe in Christ and you shall be saved…
We always think of
—Valentine’s day
—Birth day
—Father’s day
—Mother’s day
—Children’s day
—Our day,
—Farmer’s day
—Teacher’s day
—Christmas day
—Independence day
—Boxing day,
—This day,
—That day,
—Day in Day out.
Have u ever thought of Judgement Day? Is it going to be a day of celebration or condemnation for you?
If you are safe, what about your friends & loved ones? Show them love by telling them about Judgement Day. Please pass this to your loved ones and share it. Please don’t say later, do it now because tomorrow may be too late.
एक भक्त था वह यीशू को बहुत मानता था,
बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा किया करता था।एक दिन यीशू से कहने लगा –
मैं आपकी इतनी भक्ति करता हूँ पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई। मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दे पर ऐसा कुछ कीजिये की मुझे ये अनुभव हो की आप हो। यीशू ने कहा ठीक है, तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो, जब तुम रेत पर चलोगे तो तुम्हे दो पैरो की जगह चार पैर दिखाई देंगे।दो तुम्हारे पैर होंगे और दो पैरो के निशान मेरे होंगे। इस तरह तुम्हे मेरी अनुभूति होगी। अगले दिन वह सैर पर गया, जब वह रेत पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये वह बड़ा खुश हुआ। अब रोज ऐसा होने लगा। एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया, वह रोड़ पर आ गया उसके अपनो ने उसका साथ छोड दिया। देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत में सब साथ छोड़ देते है ।
अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त में यीशू ने भी साथ छोड दिया। धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोग उसके पास वापस आने लगे।एक दिन जब वह सैर पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे।उससे अब रहा नही गया, वह बोला- यीशू जब मेरा बुरा वक्त था तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है, पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था,
ऐसा क्यों किया? यीशू ने कहा – तुमने ये कैसे सोच लिया कि मैं तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,
उस समय में तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है ।
इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे ।
So moral is never loose faith on JESUS. U believe in LORD, he will look after u forever.
जब भी बड़ो के साथ बैठो तो यीशू का धन्यवाद करो , क्योंकि कुछ लोग इन लम्हों को तरसते हैं ।
जब भी अपने काम पर जाओ तो यीशू का धन्यवाद करो , क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।
यीशू का धन्यवाद कहो जब तुम तन्दुरुस्त हो , क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं।यीशू का धन्यवाद कहो की तुम जिन्दा हो , क्योंकि मरे हुए लोगों से पूछो जिंदगी की कीमत।
Teachar ने class में बच्चों से सवाल किया कि : “ये बताओ कि वोह कौन लोग हैं, जो “bible” नहीं पढ़ते, ?
1st बच्चे ने मासूमियत से जवाब दिया, कि जो लोग मर चुके हैं,
2nd बच्चे ने बड़ी नेदामत से जवाब दिया, के जिनको bible पढ़ना नहीं आती!
3rd बच्चे ने बड़ा माक़ूल जवाब दिया, कि Sir वोह लोग जो yeshu k sath नहीं हैं!
बच्चे तो जवाब देकर फारिग़ हो गऐ, मगर मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि मेरा शुमार किन लोगों में होता है, ?
1. क्या मैं मर चुका हूँ ?
2. क्या मुझे prayer नही आती ?
3. क्या मैं yeshu k sath नही हूँ ?
A silent msg 4 All christian.
बाइबिल आपातकालीन नंबर:
1 जब आप दु:ख में हो कॉल -यूहन्ना 14
2 जब आप असफल हो रहे हो कॉल भजन संहिता 27
3 जब आपने पाप किया हो या पाप मे हो कॉल भजन संहिता 51
4 जब आप चिंता कर रहे हो कॉल मत्ती 6: 19-34
5 जब आप खतरे मे हो कॉल भजन संहिता 91
6जब आपको लगे कि आप प्रभु से दूर हो या प्रभु आपसे कॉल भजन संहिता 139
7जब आपको लगे कि आपके विश्वास मे सरगर्मी की जरूरत है कॉल इब्रानियों 11
8जब आप अकेला महसूस करो या डर रहे हो कॉल भजन संहिता 23
9जब आपको लगे कि आप मे कड़वाहट आ रही है और आप आलोचल हो रहे हो कॉल 1 कुरिन्थियों 13
10जब आप नीचा महसूस करो कॉल रोमियों 8: 31-39
11जब आप शान्ति और आराम चाहते हो कॉल मत्ती 11: 25-30
12जब आपको दुनिया परमेश्वर से बडी लगने लगे कॉल भजन संहिता 90
13 जब आप मसीही जीवन का आश्वासन चाहते हो कॉल रोमियों 8: 1-30
14 जब आप परिश्रम या यात्रा के लिए घर छोडे कॉल भजन संहिता 121
15जब आपकी प्रार्थना संकीर्ण या आप स्वार्थी हो रहे हो कॉल भजन संहिता 67
16जब आप किसी कार्य के लिये साहस या प्रोत्साहन चाहते हो कॉल यहोशू 1
17 जब आप निवेश / रिटर्न के बारे मे सोच रहे हो कॉल मरकूस 10
18 किसी व्यक्ति या जोडीदार का साथ पाने के लिये कॉल रोमियों 12
19 किसी महान् आविष्कार या अवसर के लिये कॉल यशायाह 55
20 सच्ची खुशी पाने का रहस्य संत पौलुस के अनुसार कॉल कुलुस्सियों 3: 12-17
21 ईसाई धर्म की योजना या विचार कॉल 2 कुरिन्थियों 5: 15-19
22 जब आप उदास हो कॉल भजन संहिता 27
23 जब आपके लिये पवित्र आत्मा के फल उपयोगी हो कॉल यूहन्ना 15
24 जब आपका बटुआ/ पर्स खाली हो कॉल भजन संहिता 37
25 जब आप लोगों में विश्वास खो रहे हो कॉल 1 कुरिन्थियों 13
26 जब लोग आपको निर्दयी लगते हो कॉल यूहन्ना 15
27जब अपने काम के बारे मे हतोत्साहित ( निराश) हो कॉल भजन संहिता 126
28 जब आपको लगे कि दुनिया छोटी हो रही है और आप महान कॉल भजन संहिता 19
29 जब आप नुकसान मे संघर्ष कर रहे हो कॉल लूका 15
30जब आपमे विश्वास की कमी हो कॉल निर्गमन 14
31 जब आपकी स्थिति चिंताजनक हो कॉल फिलिप्पियों 4:4-9
32 जब आपको सही मार्ग दर्शन की जरूरत हो कॉल भजन संहिता 73:21-26
33जब आप कमजोर पड रहे हो कॉल 18:1-19
जब भी बड़ो के साथ बैठो तो परमेश्वर का धन्यवाद करो, क्योंकि कुछ लोग इन लम्हों को तरसते हैं ।
जब भी अपने काम पर जाओ तो परमेश्वर का धन्यवाद करो क्योंकि बहुत से लोग बेरोजगार हैं! परमेश्वर का धन्यवाद कहो जब तुम तन्दुरुस्त हो क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं! परमेश्वर का धन्यवाद कहो की तुम जिन्दा हो, क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो जिंदगी कीमत ।
अतिसुन्दर प्रार्थना – सुकून उतना ही देना, प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए, औकात बस इतनी देना, कि औरों का भला हो जाए, रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि प्यार से निभ जाए, आँखों में शर्म इतनी देना, कि बुजुर्गों का मान रख पायें, साँसे पिंजर में इतनी हों, कि, बस नेक काम कर जाएँ, बाकी उम्र ले लेना, कि औरों पर बोझ न बन जाएँ
येशू : मेरे बन्दे आज बाइबल पड़कर देख मै तुजसे बात करना चाहता हू!
बन्दा : ऐ मेरे ख़ुदा, थक जाता हूँ नहीं पढ़ सकता!
येशू : कम से कम पाच मिनट भी तु बात नही करना चाहता मुझसे
बन्दा: ऐ मेरे ख़ुदा, मेरे बस का नहीं…
येशू : अच्छा सोने से पहले कम से एक बार प्रार्थना कर
बन्दा : ऐ ख़ुदा, ये भी ज़्यादा है.!
येशू : सिर्फ एक अध्याय मै तो देख मै तुझ से क्या कहना चाह रहा हू
बन्दा : ऐ मेरे ख़ुदा, बहुत थका हूँ क्या कोई दूसरा रास्ता है?
येशू : मेरे बन्दे सोने के बाद आधिरात मै निंद खुली तो समज मै तुजे मिलना चाहता हू. तुझसे बात करना चाहता हू फिर घूटनो पर आकर मुझे याद कर प्रार्थना कर
बन्दा : बिस्तर पर हूँ, अगर उठ घूटने पर आउंगा! तो मेरी निंद उड जाएगी
येशू : चलो वहीं पर लेटे लेटे मुजे धन्यवाद का नारा देते रह!(इसके बाद भी बन्दे ने ख़ुदा की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया)
येशू : मेरे फ़रिश्तों दुतो देख रहे हो मैंने इसके लिए कितनी सहूलतें पैदा कीं, लेकिन फिर भी वो सो रहा है और सुबह हुई है इसको उठाओ। कम से कम एक बार प्रार्थना करके मुझे मिलेगा मुझे बात करनी है मेरे बन्दे से
फ़रिश्ते (दूत) : ऐ ख़ुदा हमने इसे दो बार उठाया, मगर नहीं उठा।
येशू : इसके कान में कहो कि तुम्हारा परवरदिगार तेरा येशू जिसने तेरे लिये अपने पेट मै भाला सहा है तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है।
फ़रिश्ते (दूत) : फिर भी नहीं उठ रहा है।
येशू : ऐ मेरे बन्दे, उठ जा।सुबह हो रही है, सूरज निकल आया है और तेरे काम के चक्कर मै तु फ़िर कहेगा मुझे प्रार्थना करने टाइम नही है
फ़रिश्ता (दुत) : ऐ ख़ुदा, तू इससे नाराज़ क्यों नहीं हो जाता?
येशू : इसका मेरे अलावा कोई नहीं है।
मैं कैसे इससे नाराज़ हो जाऊँ.?
हो सकता है ये माफ़ी मांग ले फ़िर मेरे पास आजाए “मेरे बन्दे जब तू प्रार्थना करता है तो मैं इस तरह से तेरी प्रार्थना को सुनता हूँ जैसे मेरा सिर्फ़ तू ही एक बन्दा है।और तू मुझसे ऐसा ग़ाफ़िल है जैसे तेरे पास सैकड़ों येशू हों?
पोप फ्रांसिस कहते है कि क्यों हम चर्च में सोते है जबकि कोई बार में सूर्य निकलने तक जगे रह सकते है?क्यों भगवन के बारे बात करने में कठिनाई होती है जबकि ऐसे बेकार की chat से नही?ऐसे क्यों है जब ईश्वर के वचनो को इग्नोर कर दिया जाता है जब कि बेकार के massege को फॉरवर्ड करने की तुलना में?क्या आप इस सन्देश को इग्नोर कर रहे है या अपने दोस्तों को आगे भेज रहे है? येशु ने कहा है यदि तुम मुझे अपने दोस्तों के सामने अस्वीकार करते हो तो मैं भी तुम्हे अपने पिता के सामने अस्वीकार करूँगा।