री0 येसु मेरे येसु तु जीवन की आशा है
जिंदगी का येसु तु मेरा सहारा है
गाऊँ मैं तेरे ही गीत येसु मेरे मसीह
रहूं मै तेरे ही संग येसु तेरे ही संग
येसु मेरे….
जिंदगी का….
मेरे गुनाहों को माफ तुने किया
मुझे गुलामी से मुक्त तुने किया
आया जगत में प्यार लेके किया जगत का उद्धार
आया पिता का प्यार लेके ऐसा मसीह तेरा प्यार
येसु मेरे….
जिंदगी का….
पाप की गुलामी को तोड़कर किया जगत का उद्धार
मानव का सारा दुःख लेकर दिया है प्रेम उपहार
आया जगत में प्यार लेके….
येसु मेरे….
जिंदगी का….
जीवन अपना देकर मुझको अपना लिया
सबकुछ अपना देकर शान्ती मुझको दिया
आया जगत में प्यार लेके….
येसु मेरे….
जिंदगी का….
Yesu Mere Yesu Tu Jivan Ki Asha Hai
No comments:
Post a Comment