तू है मेरा बल है ईश्वर सुन ले मेरी करुण पुकार दुष्टात्मा से मुझे बचा तू ही मेरा तारणहार
हे प्रभु मै तेरी शरण आया हूँ मुझे निराश न होने दे
तू सत्यप्रतिज्ञ है मेरा उद्धार कर
मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौप देता हूँ हे प्रभु तू ही मेरा उद्धार करेगा
मेरे विरोधी मेरा उपहास करते है मेरे पड़ोसी मुझ से घृणा करते हैं मेरे परिचित मुझसे डर जाते हैं
No comments:
Post a Comment