VAHAAN SVARG MEIN PRABHU KEE MAHIMA CHHAAYE
महिमा गान –
रो० वहाँ स्वर्ग में प्रभु की महिमा छाए
भू पर यहाँ शॉति प्रभु का जन पाए
1. कहते धन्य प्रभु गुण गाते,
आराधन में लय हो जाते ।
परम पिता परमेश्वर के प्रति
हम श्रद्धा से नत हो जाते,
स्वर्ग के स्वामी तुम हो सर्वशक्तिमान ।
2. कृतज्ञता से अंतर मन भर जाए
येसु तुम हो पाप को हरने वाले
शोभित जो दाहिने पिता के हे प्रभु के मेमने ।
3. तू ही पावन है पिता की महिमा में
सबसे ऊँचा है पवित्र आत्मा संग ।
Song Link –
Waha Swarag Me Prabhu Ki Mahima Chaye
Page no. 13, Hymn no. 45.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Gloria & Mercy(Mahima Gaan, Daya Yachna).
No comments:
Post a Comment