गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 139 गाना संख्या – 356
परमप्रसाद गान –
री० तेरे प्यार को मैं ढूंढ़ता हर प्यार में
तेरे प्यार को – 2
1. जाना है तूने मेरी चाहों को
मिटाया है तूने सब गुनाहों को – 2
प्यार की बहारों में मैं ढूंढ़ता
2. ज़ब – जब मैं खोता चला था
तब – तब तू ढूंढ़ता चला था – 2
प्यार की पुकारों में मैं दूँढ़ता
3. तू ही तो है जो बुलाता
तू ही तो है जो चलाता – 2
प्यार की पुकारों में मैं दूँढ़ता
Song Link –
Tere Pyar Ko Mai Dhundhta
Page no. 139, Hymn no. 356.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Communion Hymns (Paramprasad)
No comments:
Post a Comment