री० ऐ हमारे पिता तू जो स्वर्ग में है
तेरा नाम पाक माना जाए
तेरा राज्य आवे
1. जैसे कि तेरी मर्जी स्वर्ग में पूरी होती
वैसे ही तेरी मर्जी दुनिया में पूरी हो जाए ।
2. रोज की रोटी हमारी आज तू हमको दे दे
जीवन की रोटी तू है तू ही हमारा बल है ।
3. जिस तरह हम अपने अपराधी को माफ करते
उसी तरह तू हमारे अपराध को माफ कर दे
4.क्योंकि आसमानी बादशाहत और कुब्बत कुदरत
जर और जमीन का जलाल हो हमेशा तेरा ।
Song Link –
He Hamare Pita Tu Jo Swarag Me Hai
Page no. 32, Hymn no. 87.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Prayer Hymns (He Pita Hamare)
No comments:
Post a Comment