री० तेरी आराधना करूँ तेरी आराधना करूँ
पाप क्षमा कर जीवन दे दे ।
दया की याचना करू तेरी आराधना करूँ
1. तू ही महान् सर्वशक्तिमान् तू ही है मेरे
जीवन का संगीत
हदय के तार छेड़े झंकार तेरी आराधना है
मधुर गीत जीवन से मेरे तू
महिमा पाए एक यही कामना करूँ
2. सृष्टि के हरएक कण-कण में
छाया है तेरी महिमा का राज
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा हर पल सुनाते हैं
आनन्द का राग मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो
हदय से प्रार्थना करूँ
Song Link –
Teri Aradhana Karu
Page no. 205, Hymn no. 497.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Devotional Hymns (Bhajan)
No comments:
Post a Comment