हम अपने प्रभु येसु ख्रीस्त के
क्रूस पर गौरव करते हैं
हे ईश्वर हम पर दया कर और
हमें आशिष प्रदान कर
तू हमसे प्रसन्न होकर हम
पर दया दृष्टि कर
जिससे पृथ्वी के निवासी तेरा
मार्ग समझ लें और सभी राष्ट्र
तेरा मुक्तिविधान जान जाए
सब राष्ट्रों उल्लासित होकर आन्नद
मनाये क्योंकि तु न्यायपूर्वक
संसार पर राज्य करता है
हे ईश्वर राष्ट्र तेरा गुणगान करे
सभी राष्ट्र तेरी महिमा गाए
पृथ्वी ने फल उत्पन्न किया है हमारे
ईश्वर ने हमें आर्शिंवाद दिया है
No comments:
Post a Comment