AASH LIYE PRABHU MAI AATA TERE DAWAR
स्था० आश लिए प्रभु मैं आता तेरे द्वार
तेरे मंदिर में वास करूँ
तेरे चरण में तेरी शरण में
आत्मिक शाँति में पाऊँ – 2
आश लिए प्रभु मैं आता तेरे द्वार
आता तेरे द्वार।
1. प्रभु ही मेरी ज्योति और मुक्ति है – 2
दुखियों का सहारा है।
1 -4. रहम करो नाथ पास बुलाओ ।
2. दुख और सुख में प्रभु ही मेरा रक्षक है – 2
दुखियों का दिलासा है।
3. प्रेम और शाँति तुझ से ही हम पाते हैं – 2
आत्मा मेरी तरसती है।
SONG DETAILS –
SONG TITLE – AASH LIYE PRABHU MAI AATA TERE DAWAR
RELIGIOUS MASS HYMNS (DHARMIK MISSA GEET)
ENTRANCE HYMN (PRAWESH GEET)
HYMN BOOK – SANGEET SAGAR & NAYA GAAN
PAGE NO. 43, HYMN NO. 120
COVER SONG LINK – (CURRENTLY NOT AVAILABLE)
WEBSITE – https://www.hymno.in/
CONTACT – help@hymno.in
[bws_pdfprint display=”print”]
No comments:
Post a Comment