Search This Blog

Wednesday, June 26, 2019

येसु का प्यार देखो दुनिया में

गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 177 गाना संख्या – 439
परमप्रसाद गान –

री० येसु का प्यार देखो दुनिया में
सारे लोगों के लिए
उसका प्यार बह रहा है ।

1. रोटी को देते हुए चेलों से कहा
लो भाइयो खाओ इसे तुम
यह मेरा बदन है ।
लो बहनो खाओ इसे तुम
यह मेरा बदन है ।

2. दाखरस को देते हुए चेलों से कहा
लो भाइयो पियो इसे तुम
यह मेरा लोहू है
लो बहनो पियो इसे तुम
यह मेरा लोहू है ।

3. जो इसे खाता है वह मरता नहीं
जो इसे पीता है वह मरता नहीं
भूखा नहीं होगा प्यासा नहीं होगा
यह मेरा वचन है ।

Song Link –
Pyasa Hiran Jaise Dundhe Hai Jal Mo
Page no. 177, Hymn no. 439.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Communion Hymns (Paramprasad)

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...