Search This Blog

Tuesday, June 25, 2019

जिन्दगी मेरी बदल गयी

गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 155 गाना संख्या – 395
परमप्रसाद गान –

री० जिन्दगी मेरी बदल गयी
जब से मसीह को पाया है
खिल गई है कलियाँ नई
येसु बहार लाया है ।

1. जीवन है क्या, पल ही दो पलका – 2
किसने है जाना होगा क्या कल का
घड़ियाँ सुनहरी फिर न लौटेंगी – 2
मुक्ति और जीवन वो लाया है ।

2 मार्ग में हमारे वह दर्शक रहेगा
कदम डगमगाएँ, हाथ वह थामेगा
भटके हुओं को राह दिखाने – 2
इस धरती पर वो आया है ।

3. जीवन की रोटी और अमृत जल को
कैसी भरपूरी से देता वह हमको 
लहू बहाकर पाप हमारे – 2
प्यारे प्रभु ने उठाया है ।

Song Link –
Jindagi Meri Badal Gayi
Page no. 155, Hymn no. 395.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Communion Hymns (Paramprasad)

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...