सागर सा तेरा प्यार प्रभु
सागर सा तेरा प्यार
जिसका न कोई ओर है न छोर
1. भटका हुआ था प्रेम से मैं हे प्रभु – 2
पास बुलाया गले लगाया मुझे
2. डूबा हुआ था पाप से मैं हे प्रभु – 2
पार लगाया तूने बचाया मुझे
3. खो मैं गया था दुनिया की राहों में – 2
साथ चला तू राह दिखाया मुझे
Song Link –
Sagar Sa Tera Pyar Prabhu
Page no. 218, Hymn no. 532.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Devotional Hymns (Bhajan)
No comments:
Post a Comment