महिमा गान –
महिमा तुझको महिमा हो महिमा हो
ऊँचे स्वर्ग में सर्वोच्च गगन में
तुझे महिमा हो – 2
1. हे प्रभु ईश्वर स्वर्ग के राजा
तू है परम पिता सबका दाता
महिमा पूजन तेरी हो
कृतज्ञता मेरी स्वीकारो । महिमा…
2. येसु मसीह है परम पिता का
इकलौता सुत जग का त्राता
पाप कलुश हरता जग का
पापी मनुष्य पर कर तू दया । महिमा..
3. तू है बैठा पिता के दायें
सुन ले विनय हम करते हदय से
क्योंकि अकेला पिता आत्मा संग
तू ही प्रभु है सबसे महान । महिमा…
Song Link –
Mahima Tujhko Mahima Ho Mahima Ho
Page no. 21, Hymn no. 61.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Gloria & Mercy(Mahima Gaan, Daya Yachna).
No comments:
Post a Comment