चाहा तो बहुत है, खोजा भी तेरे प्यार को
कोशिश तो बहुत की है, पर समझा नहीं तेरे प्यार को
1. जितना प्यार तुझसे पाया
जितना प्यार तुझमें देखा
उतना प्यार, कही न देखा
कही न पाया, कहीं न देखा
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
चाहा तो बहुत…
2. तुमको पाना मेरी उड़ान हैं
तुझमें समाना मेरा मुकाम है
मैंने जो चहा, तूने दिलाया
तू ही है मेरा, संगी सहारा
कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं, कैसे कहूँ मैं
चाहा तो बहुत…
Song Link –
Chaha To Bahut Hai Khoja Bhi Tere Pyar Ko
Page no. 104, Hymn no. 267.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Responsorial Hymns (Anter Bhajan)
No comments:
Post a Comment