गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 200 गाना संख्या – 486
धन्यवाद गान –
री० ये जीवन मेरा तेरे लिए
जीवन ये तेरा मेरे लिए – 2
गाता रहूँ हरपल तेरा
धन्यवाद, धन्यवाद
1. तूने मुझको जीवन दिया
तूने मेरा पालन किया – 2
तेरी हो जय, जय जयकार
गाये मेरा मन – 2
2. तू ही है मेरी आशा
हर पल तू देता है दिलासा – 2
तेरी महिमा, तेरी प्रशंसा
गाता रहूँ गुणगान – 2
3. तूने मुझसे प्रेम किया
नवजीवन का वरदान दिया – 2
पापों से तूने मुक्ति दिलायी
तू मेरा तारणहार – 2
Song Link –
Ye Jiwan Mera Tere Liye
Page no. 200, Hymn no. 486.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Thanksgiving Hymns (Dhanyabad)
No comments:
Post a Comment