गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 160 गाना संख्या – 406
परमप्रसाद गान –
प्यासा हिरण जैसे ढूंढे हैं जल को
वैसे प्रभु मैं तुझे खोज रहा – 2
1. तू ही मेरे मन की अभिलाषा – 2
तेरी पूजा नित दिन करता रहूं मैं – 2
2. सोना चाँदी मैं तो न माँगूँ - 2
मन तेरे प्रेम से भरता रहूँ मैं – 2
3. तू जो बन जाए श्रद्धा सुमन – 2
पुष्प पराग-सा झरता रहूँ मैं – 2
Song Link –
Pyasa Hiran Jaise Dundhe Hai Jal Mo
Page no. 160, Hymn no. 406.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Communion Hymns (Paramprasad)
No comments:
Post a Comment