माँ तुम्हारे चरणों में हम
फूल निछावर हैं हजार
1. तुझसे बढ़कर ममता नहीं
पावन है तेरा प्यार
2. क्या है पर्वत की रुकावट
क्या है विशाल जहाँ की ताकत
सागर सा उमड़ता है, आँचल में तेरा प्यार
3. फिरदौस ले कर धरती तक
तेरी नाम की जपती माला
हाथ में तेरी कैसी शक्ति
कि भगवान भी तुझसे हाय
4. तुझसे पाई विद्या धरती
तुझसे धीरज आई – 2
विद्या के खातिर पीड़ा का
हरदम करते सहार माँ तुम्हारे
Song Link –
Ma Tumhare Charno Me Hum
Page no. 234, Hymn no. 576.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Mother Mary Hymns (Mariya Gaan)
No comments:
Post a Comment