मैं तैयार हूँ, मैं तैयार स्वामी, मैं तैयार हूँ
1. चलो, ले चलो जहान् में मुझको
चलो प्रभु मेरा, हाथ थामे – 2
2. मुझमें तुम्हारा जीवन प्रभु जी,
मुझमें तुम्हारी स्नेह – धारा – 2
3. मुझको बना लो साधन अपना,
मुझको बना लो माध्यम अपना – 2
Song Link –
Kaisan Sundar Prabhu Ker Maya
Page no. 259, Hymn no. 628.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment