संत जेवियर प्रेरित महान्
भारत का संरक्षक तू
प्रार्थना कर हमारे लिए
हे संत महान
1. सुन कर प्रभु की प्रेम पुकार
तज दिया तूने घर संसार – 2
किया समर्पण सारा जीवन
प्रभु के लिए यह जीवन – 2
2. दिल में बोया ईश वचन
कर दिया हमसे प्रभु का मिलन – 2
तूने दिखाया प्रभु का द्वार
मिली हमें शाँति अपार – 2
3. सारा संसार प्राप्त कर लो
पर तुम्हें इससे क्या लाभ हो – 2
मानवता की सेवा ही
हे सेवा ईश्वर की – 2
Song Link –
Sant Xavier Prerit Mahan
Page no. 252, Hymn no. 615.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Sents Songs
No comments:
Post a Comment