Search This Blog

Friday, August 9, 2019

हे निर्मल हे निष्कलंक

हे निर्मल, हे निष्कलंक, हे परम दयामय रानी ( 2)
बात न यह अब तक दुनिया में सुनी गयी न जानी
हे निर्मल….रानी ।

1. याचक आकर तेरे द्वारे तेरी शरण खोज हों हारे ( 2 )
तुझसे करके विनय फिरा है। कभी आस पर पानी ।

2. नहीं किसी को हुई निराशा, इसीलिए मैं भी ले आशा । ( 2) आया हूँ अब तेरे द्वारे हे माता, हे दानी, हे माता, हे दानी ।

3. शरण चाहता हूँ मैं पापी, हो करके अब पश्चचातापी, (2) रख ले लज्जा शरणागत की हे माता कल्याणी । .

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 195,
Hymn no. 5.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...