Search This Blog

Sunday, August 4, 2019

प्रभु के चुने हुए पधार रहे हैं धीरे - धीरे भला

प्रभु के चुने हुए पधार रहे हैं धीरे – धीरे, भला,
वेदी के नज़दीक विराज रहे हैं धीरे-धीरे ।

1. मिलकर भाइयो आओ जायें हम ,
हम भी जायें वेदी के समीप, वेदी के समीप ।

2. देखो तो भाइयो गाँव-घर के बेटे,
पुरोहित अभिषेक लेने को तैयार, लेने को तैयार ।

3. देखा तो भाइयो ईश्वर का कृपादान,
इनपर कितना अपरम्पार, अपरम्पार ।

4. सुसमाचार और संस्कार देने हेतु,
इन पर उत्तरे ईश्वर का बल, ईश्वर का बल ।

(ददंग तुंग दहंतुंग इतंग धतुंग इतंग इतिंग तांग)

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 221,
Hymn no. 3.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...