Search This Blog

Friday, August 9, 2019

प्रथम दिवस सप्ताह के बहुत सबेरे सूर्य के पहले

प्रथम दिवस सप्ताह के बहुत सबेरे सूर्य के पहले,
वे कब्र के पास पहुँची । अल्लेलूया । अल्लेलूया ।

1. धन्य प्रभु इसराएल का ईश्वर,
उसने अपनी प्रजा की सुधि लेकर –
उसका उद्धार -किया है ।

2. और उसने अपने दास दाऊद के वंश में,
हमारे लिए एक शक्तिशाली –
मुक्तिदाता को – उत्पन्न किया है

3. जैसे वह अपने पवित्र नबियों द्वारा
प्राचीन काल से कहता आया है,
कि वह हमें हमारे सब शत्रुओं
और बैरियों के हाथ से छुड़ाएगा ।

4. इस प्रकार वह हमारे पूर्वजों पर दया करता है,
इस प्रकार वह अपने इस पवित्र व्यवस्थान का
स्मरण करता है । जिसे उसने शपथ खाकर
हमारे पिता इब्राहीम के साथ किया था ।

5. कि वह हमको हमारे शत्रुओं के हाथ से छुड़ाएगा ।
जिससे हम निर्भय होकर और धार्मिकता के साथ
उसके सम्मुख – उसकी जीवन भर सेवा – कर सकें । 

Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 156,
Hymn no. 37.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know

No comments:

Post a Comment

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _

संजीवन‌ झरिया केर पानी पिलाये दे तोंय _ Sanjeevan Jhariya Ker Paanee Pilaaye De Tony Christian Song Lyrics _ : - Lyrics In Hindi - :  संजीवन...