धरती आनन्द मनाए जगतारक की महिमा गाए ।
धरती…मनाएं,
1. छाए जग में प्रभु करतार,
मानव खातिर हो अवतार,
जग को देने वो निस्तार । (2)
2. प्रभु ने दिया है निज को दान,
मानव खातिर हो बलिदान,
जग को देने प्रेम निशान । (2 )
3. फिर जीवित हो प्रभु जयमान,
अखिल जगत् के वो भगवान्,
क्योंकि दिया है नव जीवन । ( 2)
4. मानव तू है प्रभु की आन,
भूल न जाना प्रभु गुणगान,
रख ले हरदम उसका मान । ( 2)
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 165,
Hymn no. 10.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs
No comments:
Post a Comment