सब मिल गाओ प्रभु की महिमा
ईश भजन में लय हो जाओ ।
सब मिल… महिमा ।
1. प्रभु जगजीवन प्रभु जगमोचन, दुःख संकट के हरने वाले ।
2. जन्म जन्म के प्रभु रखवारे, मन मंदिर में बसने वाले ।
3. प्रभु करुणा है नाथ दुलारे, अखिल जगत् के मात्र सहारे ।
4. प्रेम-मुदित हम साथ पुकारें, सुख में दु:ख में हर हालत में ।
Song Link –
New Song (Naya Gaan) Page no. 185,
Hymn no. 21.
Hymn Book – (Naya Gaan)Sangeet Sagar
ChristianPrayerSongs Know
No comments:
Post a Comment