सबेरे की विनती
हे मेरे ईश्वर, में विश्वास करता हूँ कि तू यहाँ हाजिर है । मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तुझे प्यार करता हूं।
तूने मुझको बनाया, अपने पुत्र के मरण द्वारा पाप से छुड़ाया और पवित्र आत्मा की कृपा द्वारा पवित्र किया है । तूने सारी रात मुझको संभाला है और यह नया दिन देखने को दिया है । इन ओर दूसरे सब दानों के लिए, जिनको तूने मुझपर बरसाया है, मै दीनता से तेरा धन्यवाद करता हूँ।
तुझसे गिड़गिड़ाकर विनती करता हूँ कि तू मुझे अपनी कृपा दे, कि मैं आज तेरा अपराध न करूँ, लेकिन सब बातों में तेरी पवित्र इच्छा पर चल सकूं ।
No comments:
Post a Comment