दूत-संवाद
प्रभु के दूत ने मरिया को संदेश दिया।
और वह पवित्र आत्मा से गर्भवती हुई । प्रणाम मरियम ..
देख, मैं प्रभु की दासी हूँ।
तेरा कथन मुझमें पूरा हो। प्रणाम मरियम …
और शब्द देह बना ।
और हमारे बीच में रहा। प्रणाम मरियम …
हे ईश्वर की पवित्र माँ, हमारे लिए प्रार्थना कर,
कि हम ख्रीस्त की प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाएँ।
हम प्रार्थना करें
हे प्रभु, हमने स्वर्गदूत के संदेश द्वारा तेरे पुत्र ख्रीस्त का देहधारण जान लिया । हमारी यह प्रार्थना सुन ले – अपनी कृपा हमारी आत्माओं को प्रदान कर, कि हम उन्हीं खीस्त के दुःख और क्रूस द्वारा पुनरुत्थान की महिमा तक पहुँच सकें । उन्हीं हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा । आमेन ।
स्वर्ग की रानी [ पवित्र शनिवार से पेन्तेकोस्त तक ]
हे स्वर्ग की रानी, आनन्द कर । अल्लेलूया ।
जिसको तूने पैदा किया । अल्लेलूया ।
वह अपनी कथनानुसार जी उठा । अल्लेलूया ।
ईश्वर से हमारे लिए प्रार्थना कर । अल्लेलूया ।
आनन्द मना और प्रसन्न हो, हे कुँवारी मरियम । अल्लेलुया ।
प्रभु सचमुच जी उठे । अल्लेलूया ।
हम प्रार्थना करें
हे ईश्वर, तूने अपने पुत्र हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त के पुनरुत्थान द्वारा, संसार को आनन्द दिया है । हमारी यह प्रार्थना सुन – ऐसा कर कि हम उनकी माँ मरियम के द्वारा, अनन्त जीवन का आनन्द प्राप्त कर सकें | आमेन ।
No comments:
Post a Comment