री0 प्यारी माँ न्यारी माँ है प्रभु की माँ
एक तु ही हम सबका है सहारा माँ।
तेरे चरणों में आते सभी कर रहें है यही याचना
करूणामय प्रभु से सदा कर हमारे लिये प्रार्थना।
देते है ममता की दुहाई पलकों
पे हम आँसू लिए।
छोड़ ना दो हमको बेसहारा
बुझने ना दे आशा के दीए।
तेरे चरणों में…
पावन जननी स्वर्ग की रानी
हमको सदा वरदान ये दे।
पाप न हमको छू भी सके हम
पास प्रभु के पहुँच सके।
प्यारी माँ…
No comments:
Post a Comment