री0 हम हैं पापी हम हैं निर्बल
आये हम तेरे द्वार -2
इतनी शक्ति दे प्रभु कि
भज सकें तेरा नाम (ले सकें तेरा नाम) -2
खो गये हम पापों में ही राह नहीं मिलता
तेरे सिवा कोई राह हमको नहीं बता सकता
इतनी कृपा दे प्रभु जी राह न भटके
कुकर्मों से अपनी प्रभु हम तुझे सताते हैं
कोमल ह्रदय को तेरे हम आज दु:खाते हैं
इतनी शक्ति भर दे प्रभु कर सके तेरा काम (नाम)
जीवन में मेरे हे प्रभु जी तुझे ही चाहा है
मेरे प्रभुवर मेरे मालिक तुझे ही माना है
अपना प्यार दे दो प्रभु जी बस यही मेरी चाह
प्रभु के प्रांगन में
SONG LINK –
SONG TITLE –
SONG CREDITS
SINGER –
LYRICIST –
MUSIC BY –
ARTISTS –
PRODUCER –
DIRECTOR –
QUERIES IN ENGLISH :-
QUERIES IN HINDI : –
No comments:
Post a Comment