ख्रीस्त हमारा जी उठा खुशी मनावें अल्लेलूया
आओ ख्रीस्त भक्तगण आओ परित्राता की महिमा गाओ
पास्का की पूजनीय बलि को तुम सब महिमा गान चढ़ाओ
जीवन मौत का युद्ध भारी देख रहा था जब कलवारी
जीवन नायक मरा क्रूस पे पर वह जीवित राजा अब जय
मरिया तू हमें ये हाल बता आज सबेरे जो देख लिया
जीव उठते ख्रीस्त की कबर पर बैठ दो दूत अति मनोहर
कहते वचन वे सुखद ऐसे जीते येसु बोले जैसे
करते विश्वास ख्रीस्त तुझ पर
विजयी नाथ दया कर हम पर
No comments:
Post a Comment