ख्रीस्त येसु के क्रूस का करो भइयो गौरव गान
जीवन कल्याण मुक्ति जहाँ खिला वहाँ नव पुनूरूत्थान
तेरी इच्छा पूरी करने में आन्नद आता है तेरी आज्ञाएँ मेरा पथ प्रदर्शन करती है
मैने अपना दोष स्वीकार किया तुने मेरी सुन ली है
अपनी आज्ञाओं का मार्ग मुझे समझा दे
और मै तेरे अपूर्व कार्यों पर मनन करुंगा
असत्य के मार्ग से हमें दूर रख और मुझे अपनी आज्ञाएं सीखा
No comments:
Post a Comment