गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 197 गाना संख्या – 480
धन्यवाद गान –
री० मुझे ने चाह कोई सदा तुझे चाहा
न मैं कहीं भटकूँ तू मेरा चरवाहा ।
1. जहाँ हरित उपवन वहाँ मुझे लिये चलो
जहाँ बहे मीठा जल प्रभु मुझे लिये चलो ।
2. जहाँ हो राह सही वहाँ मुझे लिये चलो
जहाँ हो सत्य अचल प्रभु मुझे लिये चलो ।
3. जहाँ हो नवजीवन वहाँ मुझे लिये चलो
जहाँ न भय घेरे प्रभु मुझे लिये चलो ।
Song Link –
Mujhe Na Chah Koi
Page no. 197, Hymn no. 480.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Thanksgiving Hymns (Dhanyabad)
No comments:
Post a Comment