नीला आकाश ऐसे लगे, जैसै तेरा आँचल ।
माँ, माँ मरियम साया तेरा मिले हरपल ।
1. ममता तेरी बहती सदा, कृपा तेरी झरती सदा ।
आशिष तेरी माँ, मिलती हमें सदा ।
2. खोजूँ जहाँ, पाऊँ वहाँ, एक दीप तेरे प्यार का ।
बह जाऊँ ना, ओ माँ रखना सदा ।
3. आता ओ माँ तेरे यहाँ, लाता अपना सारा जहाँ ।
देता तुझे ओ माँ हरपल मेरा अपना ।
Song Link –
Neela Aakash Aise Lage Jaise Tera Anchal
Page no. 245, Hymn no. 600.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Mother Mary Hymns (Mariya Gaan)
No comments:
Post a Comment