कलवारी पर सुनती हूँ मैं
प्रभु येसु की आवाज
ये है तेरी माँ – 2
तब से मरियम मेरी माँ
येसु की माँ मेरी माँ
1. काना में जैसे ममता दिखायी
हम पर दया बरसायी
आज तू आ जा मेरे दिल में
आसरा दे आँचल में
2. भर दे तू माँ मेरे दिल का प्याला
अपने वरदानों से
रखना तू मेरे ख्याल
जीवन मेरा तू संभाल
Song Link –
Kalwari Par Sunti Hu Mai
Page no. 243, Hymn no. 597.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Mother Mary Hymns (Mariya Gaan)
No comments:
Post a Comment