गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 122 गाना संख्या – 317
चढ़ावा गान –
री० सुन्दर सुमन सजाके थाली में
चलो जाएँ प्रभु के मंदिरं में
चलो जाएँ बेदी के पास ।
अर्ध्य अर्पण सजाके थाली में चलो जाएँ
1-3. पुलकित हदय से प्रभु के मंदिर में
चलो जाएँ प्रभु के मंदिर में
चलो जाएँ वेदी के पास
1. दिए प्रभु ने अनमोल दान
गाएँ उसका महिमा गान – 2
2. लिए अपने प्रेम उपहार
नमन करो उनके द्वार – 1
3. येसु प्रभु के बलि के साथ
कृतज्ञ भेंट स्वीकारो नाथ – 2
Song Link –
Sundar Suman Sajake Thali Me
Page no. 122, Hymn no. 317.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Offertory Hymns (Chadhawa)
No comments:
Post a Comment