गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 145 गाना संख्या – 370
परमप्रसाद गान –
री० यहोवा चरवाहा मेरा, कोई घटी मुझे नहीं है,
हरी तराइयों में मुझे स्नेह से चलाता है,
यहोवा चरवाहा मेरा
1. मृत्यु के अन्धकार में मैं जो जीता था,
प्रभु येसु करूणा से तसल्ली मुझे दी है ।
2. शत्रुओं के सामने मेज को बिछाता है
प्रभु ने जो तैयार की मन मेरा मग्न है ।
3. सिर पर वह तेल मला है अभिषेक मुझे किया है
दिल मेरा भर गया है और उमड़ रहा है ।
Song Link –
Yahowa Charwaha Mera Koi Ghati Mujhe Nahi Hai
Page no. 145, Hymn no. 370.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Communion Hymns (Paramprasad)
No comments:
Post a Comment