गाना किताब – संगीत सागर
पृष्ठ संख्या – 145 गाना संख्या – 369
परमप्रसाद गान –
मसीह दुलारे प्रीतम प्यारे
आ तू हमारे प्यारे आ । मसीह दुलारे
1. राजाओं का राजा तुझे जगह न मिली
हाय जगह न मिली
गोशाले में तेरा जन्म हुआ हाय जन्म हुआ
री० मेरा दिल खुला है मेरे दिल में जगह है
आजा आजा मेरे दिल में आ…… – 2
2. प्रभुओं का प्रभु तुझे जगह न मिली
हाय जगह न मिली
कठौती में तुझको सुलाया गया
हाय सुलाया गया
3. स्वर्ग का राजा तू तो दीन बना हाय दीनों के लिए
दुखियों का तू तो प्रभु सहारा बना है जीवन के लिए
Song Link –
Masih Dulare Pritam Pyare
Page no. 145, Hymn no. 369.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Communion Hymns (Paramprasad)
No comments:
Post a Comment