महिमा गान –
को० मंगलमय महिमा स्वर्ग में छाये और धरा पर
भले लोगों को शाँति हो शाँति
मंगलमय महिमा – 2
1. स्वर्ग का तू प्रभु सर्वशक्तिशाली है भगवान
कितना महान तेरा नाम – 2
प्रशंसा करते धन्य कहते
आदर से हम झुक जाते – 2
मंगलमय महिमा…
2. ईश का तू पुत्र है ख्रीस्त येसु मसीह
पाप तू हरता इस जहाँ का दया निधान – 2
हम पर दया कर गाते है
मिलकर तेरी महिमा गान – 2
मंगलमय महिमा…
3. केवल तू पावन है केवल तू सर्वोपरि
पवित्र आत्मा संग संग
पिता की महिमा ही – 2
मंगलमय महिमा…
Song Link –
Mangalmay Mahima Swarag Me Chaye
Page no. 19, Hymn no. 58.
Hymn Book – Sangeet Sagar
Gloria & Mercy(Mahima Gaan, Daya Yachna).
No comments:
Post a Comment